अतिथियों के साथ विजेता डी-नोबिनी कोड़ाडीह की टीम. Dhanbad News: लोयला स्कूल तालडांगा में हुआ दो दिवसीय आयोजन Dhanbad News: लोयला स्कूल तालडांगा, चिरकुंडा में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में ओवरऑल विजेता डी-नोबिली कोड़ाडीह की टीम रही. शुक्रवार को टूर्नामेंट का समापन हुआ. इसमें बालक वर्ग में 11 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया. अंतिम दिन बालक वर्ग में अंडर-14, 17 तथा 19 के मैच खेले गये. विजेता टीमों को मुख्य अतिथि एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, चिरकुंडा थानेदार रामजी राय, स्कूल के सचिव फादर अल्फोन्स, प्राचार्य फादर जॉनी पी देवासिया, अभिभावक प्रतिनिधि बीरेंद्र अटल, सिस्टर शांता ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किया. मौके पर शिक्षक रीता सेन, राजेश पाठक, राकेश मंडल, कंवलजीत कौर, संचिता टुडू, रमा मसीह के अलावा निर्णायक में पंकज सिंह, कौशल सिंह, शशि शेखर, कृष्णा, छोटू, आर्यन, एंथनी, हर्ष आदि थे. टूर्नामेंट का परिणाम : अंडर- 14 में डी-नोबिली कोड़ाडीह, डी-नोबिली भूली, डी-नोबिली सीएफआरआइ डिगवाडीह, अंडर- 17 में डी-नोबिली कोड़ाडीह, डी-नोबिली भूली, डी-नोबिली सिंदरी तथा अंडर-19 में डी-नोबिली कोड़ाडीह, सेंट जेवियर बोकारो तथा डी-नोबिली डिगवाडीह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया.
संबंधित खबर
और खबरें