Dhanbad News: विषैले जंतु के काटने से दिहाड़ी मजदूर की मौत

Dhanbad News: लोयाबाद की घटना, घर में पसरा मातम

By OM PRAKASH RAWANI | May 24, 2025 12:24 AM
feature

Dhanbad News: लोयाबाद की घटना, घर में पसरा मातम Dhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह स्थित एसबीआइ शाखा के समीप रहने वाले लखन रवानी के पुत्र शंभू रवानी (48) की शुक्रवार को विषैले जंतु के काटने से मौत हो गयी. मृतक मजदूरी करता था. पडोसियों ने बताया कि शंभू मदनाडीह में एक व्यक्ति के घर में काम कर रहा था कि इसी दौरान उसे विषैले जंतु ने काट लिया. कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो वह वह काम छोड़कर अपने घर चला गया. घर वालों से बताया कि उसके सिर के नीचे दर्द हो रहा है. कुछ देर बाद उसे उल्टी होने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा. घर वालों ने उसे लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां के चिकित्सक ने एसएनएमएमसीएच भेज दिया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके घरवाले उसका शव लेकर आने लगे. इसी दौरान किसी जनप्रतिनिधि ने शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के घर वालों का कहना है कि संभवतः काम करने के दौरान सर्पदंश से उसकी मौत हुई है. शंभू का शव पहुंचने से मुहल्ले में मातम पसर गया. मृतक का दो पुत्र है. दोनों विवाहित है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version