सावन की पहली सोमवारी पर बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर घाट पर शिव महाआरती व शिव-पार्वती विवाह का भव्य आयोजन हुआ. झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस आध्यात्मिक कार्यक्रम के हजारों श्रद्धालु इस क्षण के गवाह बने. माहौल ऐसा मानो यहां बनारस का दशाश्वमेध घाट उतर आया हो. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आचार्य रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम ने भव्य व मनमोहक शिव महाआरती की. इसके पूर्व बनारस से आये चर्चित कलाकारों ने वानर सेना व शिव-पार्वती के वेश में भक्तों के पांव थिरकने पर विवश कर दिया. बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह था. आरती से पूर्व ””””अच्युतम केशवम, राम नारायणम”””” और ””””गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो”””” जैसे भजनों ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया. इसके बाद आचार्यों ने ””””जय जय भागीरथी नंदिनी”””” से आरती की शुरुआत की.
संबंधित खबर
और खबरें