Dhanbad News: डीएवी मॉडल बना जिला वुशू प्रतियोगिता का चैंपियन

धनबाद जिला वुशू संघ द्वारा आयोजित 10वीं जिला वुशू प्रतियोगिता रविवार को जेसी मल्लिक स्थित भवानी परिषद में हुई. इसमें डीएवी मॉडल स्कूल को छह स्वर्ण, एक रजत लेकर पहले स्थान पर रहा.

By ASHOK KUMAR | April 28, 2025 1:06 AM
feature

धनबाद.

धनबाद जिला वुशू संघ द्वारा आयोजित 10वीं जिला वुशू प्रतियोगिता रविवार को जेसी मल्लिक स्थित भवानी परिषद में हुई. इसमें 16 यूनिट के 256 खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व जिला जज बीएन पांडे एवं विशिष्ठ अतिथि वार्ड नंबर 26 के पूर्व पार्षद प्रिया रंजन, डॉ नेहा भटनागर उपस्थित थे.

पदक तालिका

बालिका वर्ग :

बालक वर्ग :

द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी नौ स्वर्ण, पांच रजत, नौ कांस्य के साथ 69 अंक लेकर प्रथम, डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी नौ स्वर्ण, पांच रजत, दो कांस्य पदक लेकर 62 अंक के साथ द्वितीय और शहिद शंकर महतो स्पोर्ट्स क्लब बरमसिया व शक्ति उपासक मार्शल 28 अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहे.

इन्हें मिला स्वर्ण पदक :

बालिका वर्ग-

बालक वर्ग- :

आयुष कुमार, आयुष गोप, ऋषभ कुमार साव, अमित कुमार यादव, सुशांत कुमार, विशाल कुमार, रणवीर कुमार, आशीष कुमार, सन्नी यादव, आयुष गुप्ता, राज कुमार, भावेश चौहान, रणवीर कुमार यादव, प्रिंस कुमार, समीर कुमार, सूबो चक्रबर्ती, अंकित कुमार, अजय कुमार, वीर यादव, साहिल कुमार, सुमित कुमार, अभिजीत सिंह, करण कुमार, राजवीर मिश्रा, राज कुमार, रितेश बौरी, अर्पित कुमार यादव, विमान मंडल, एस राज, अनमोल कुजुर, दिपांजल शर्मा, अमन कुमार, निहाल कुमार सिंह

रजत पदक विजेता खिलाड़ी (बालिका वर्ग):

कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी :

आरोही कुमारी, शिल्पी जायसवाल, (बालक वर्ग) : अनीष कुमार यादव, ऋषु राज, यश सिंह, अंशु गोप, अनिमेष पंडित, अंकुश कुमार, गोपाल जी तिवारी, वैभव चौरसिया, विनीत कुमार, चंदन कुमार, आकिब अंसारी, आतिश कुमार, मो जीशान अंसारी, अनुभव कुमार, रवि कुमार, अमरेश तिवारी, मोहित विश्वकर्मा, देवव्रत आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version