Dhanbad News: सभी आंगनबाड़ी केंद्र प्ले स्कूल की तर्ज पर होंगे विकसित : उपायुक्त

Dhanbad News: बाबूडीह के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

By OM PRAKASH RAWANI | July 13, 2025 1:20 AM
an image

Dhanbad News: बाबूडीह के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते उपायुक्त आदित्य रंजन. Dhanbad News: उपायुक्त आदित्य रंजन ने शनिवार को बाबूडीह स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्था की जायजा लिया. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. आंगनबाड़ी केंद्रों का सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है. क्योंकि यहां पढ़ने वाले बच्चे देश के भविष्य हैं. इन केंद्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना, धात्री और गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है. तीन चरणों में चल रहा है काम डीसी ने बताया कि इस दिशा में प्रशासन तीन चरणों में कार्य कर रहा है. पहले चरण में सेविका व सहायिका को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, दूसरे चरण में आंगनबाड़ी केंद्रों का मूल्यांकन तथा तीसरे चरण में उनका मॉडलिंग एवं आधुनिकीकरण किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने केंद्र की सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली. उनकी समस्याएं भी सुनी. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी, डीएमएफटी पीएमयू के सदस्य, सेविका, सहायिका, पोषण सखी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version