Dhanbad News: लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की Dhanbad News: मुहर्रम के दौरान डीसी आदित्य रंजन तथा एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार को झरिया, बलियापुर तथा निरसा-चिरकुंडा का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीसी व एसएसपी ने निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला से अखाड़ा जुलूस की जानकारी ली. शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोगों से त्योहार मनाने की अपील की. डीसी ने कहा कि त्योहार में माहौल बिगाड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती का जायजा लिया. उन्होंने मुहर्रम पर्व पर लोगों को बधाई दी. डीसी व एसएसपी ने निरसा चौक, कालूबथान, चिरकुंडा, कुमारधुबी, गलफरबाड़ी क्षेत्र का दौरा किया. मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम राजेश कुमार, एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, निरसा बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, सीओ संदीप रविदास, निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय, सर्किल इंस्पेक्टर फागु होरो, पंचेत प्रभारी प्रभात रंजन राय, कुमारधुबी प्रभारी राजेश लोहरा, गलफड़बाड़ी प्रभारी दीपक दास आदि थे. अधिकारियों ने निरसा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा आयोजित अखाड़ा दल के सदस्यों के बीच शरबत का वितरण किया गया. मौके पर मंजीत सिंह, सुखदेव सिंह, मंजीत सिंह झिंझर, रघुवीर सिंह वासन सहित अन्य सक्रिय थे.
संबंधित खबर
और खबरें