भुईंफोड़ मंदिर के समीप स्थित शिवम कॉलोनी में एक घर में संचालित धनबाद नव जीवन फाउंडेशन नामक नशा मुक्ति केंद्र बिना क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट (सीइए) लाइसेंस के चल रहा है. इस केंद्र में लगभग 45 से ज्यादा मरीज भर्ती थे, लेकिन उनकी चिकित्सा व्यवस्था से संबंधित किसी तरह का इंतजाम मौजूद नहीं था. तीन कमरे के मकान में जमीन पर मरीज बैठे हुए थे. यह खुलासा शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के औचक निरीक्षण में हुआ. उपायुक्त व सिविल सर्जन के निर्देश पर टीम औचक जांच को नशा मुक्ति केंद्र पहुंची थी. टीम का नेतृत्व डॉ विकास कुमार राणा कर रहे थे. टीम केंद्र में विभिन्न दस्तावेजों को जब्त कर वापस लौट गयी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम बरवाअड्डा स्थित आरोग्य नशा मुक्ति केंद्र भी पहुंची. यहां भी जांच की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें