Dhanbad News : बरवाअड्डा : पेड़ से झूलता मिला युवक का शव

मृतक सुखलाल हेंब्रम बसहा-टुंडी का रहनेवाला है. वह चार दिन पूर्व अपने घर से धनबाद के लिए निकला था.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 1, 2025 2:23 AM
an image

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जयनगर रजवार टोला के खेत की आड़ी में गुरुवार की सुबह पेड़ से झूलता एक युवक (35 वर्ष) का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गयी. मृतक सुखलाल हेंब्रम बसहा-टुंडी का रहनेवाला है. वह चार दिन पूर्व अपने घर से धनबाद के लिए निकला था. जानकारी के अनुसार गांव की महिलाएं शौच के लिए खेत की ओर जा रही थी. इस दौरान सुखलाल गमछे के सहारे पेड़ से झूलता मिला. ग्रामीणों की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. घटनास्थल पर एक कपड़े में बाइक चाबी रखी हुई थी. युवक ने अपने कपड़े उतारकर पेड़ के नीच खेत की आड़ी में रख दी थी. ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल के सामने चखना व पानी की बोतल भी मिली है. ग्रामीणों ने युवक के साथ अनहोनी की आशंका जतायी है. ग्रामीणों का कहना है कि मृत युवक के कपड़े से बाइक चाबी मिली है. ऐसे में लगता है कि वह बाइक से आया होगा, लेकिन घटनास्थल पर बाइक का नहीं मिलना संदेह पैदा करता है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version