Dhanbad News : लोयला स्कूल तालडांगा चिरकुंडा में बुधवार को संत इग्नेशियस ऑफ लोयला की पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यूसी के निदेशक फादर अजय टिरु, स्कूल के सचिव फादर ए अल्फोन्स, प्राचार्य फादर जॉनी पी देवसिया, उपप्राचार्य सिस्टर बिबियाना एक्का ने शुरुआत की. बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. बच्चों ने संत इग्नेशियस के जीवन पर आधारित एकांकी प्रस्तुत की, जिसके माध्यम से उनकी प्रारंभिक अवस्था से लेकर समाज के प्रति उनका समर्पण भाव व शिक्षा जगत में क्रांतिकारी निर्णय लेने के साथ-साथ भारत में शिक्षा का अलख जगाने महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया गया. इस दौरान क्विज में अव्वल स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें