Dhanbad News : पूर्वी टुंडी. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय पूर्वी टुंडी में कार्यरत रसोइयों को हटाने और उनके स्थान पर नयी रसोइया को रखने के आदेश के बाद कार्यरत रसोइयों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. तीनों रसोइया पिछले 10 वर्षों से कार्यरत हैं. परंतु विभाग ने जेएमडी नामक कंपनी को अब विद्यालय के सुरक्षा गार्ड, माली, रसोइया आदि को बदल कर वहां नये कर्मियों को रखा जा रहा है. सुरक्षा गार्ड व माली ने विद्यालय में योगदान भी कर लिया है. उनका कहना है कि हमलोग गरीब व विधवा हैं. अब हमें यहां से हटाया जा रहा है, तो हम कहां जायेंगे. इस संबंध में विद्यालय की वार्डन लुइस हेम्ब्रम का कहना है कि पुरानी रसोइयों का नाम कंपनी को भेजा गया था. उन्हें हटाने का निर्णय अनुचित है. इस संबंध में धनबाद एडीपीओ आशीष कुमार का कहना है कि नये कर्मियों को रखने का और हटाने का निर्णय आउटसोर्सिंग कंपनी जेएमडी के द्वारा लिया गया है, इस पर विभाग कुछ नहीं कर सकता है. इधर, जेएमडी कार्यालय रांची में दूरभाष पर बात की गई तो बताया गया कि कार्यरत कर्मियों की सूची स्कूल से आयी ही नहीं है. नये कर्मियों को इंटरव्यू के आधार पर रखा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें