Dhanbad News: झामुमो के महाधिवेशन में धनबाद के 140 डेलिगेट होंगे शामिल
झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13वां महाधिवेशन रांची के खेल गांव स्टेडियम में 14 व 15 अप्रैल को होने जा रहा है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले डेलिगेट्स अपनी राय रखखेंगे और सेंट्रल कमेटी के कार्यों की जानकारी ले पायेंगे.
By ASHOK KUMAR | April 14, 2025 12:34 AM
धनबाद.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13वां महाधिवेशन रांची के खेल गांव स्टेडियम में 14 व 15 अप्रैल को होने जा रहा है. इसमें धनबाद जिला से 140 डेलिगेट शामिल होंगे. जो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और अपनी राय व सेंट्रल कमेटी के कार्यों की जानकारी ले पायेंगे. इसमें जिला कमेटी के पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, महानगर के पदाधिकारी, प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी के अलावा कई वरीय व पुराने झामुमो नेता जा रहे हैं.
पहले मिल चुका है इंट्री पास
तेलमच्चो ब्रिज के पास होगा जुटान
मन्नु आलम ने बताया कि जिला के अलग-अलग क्षेत्र से डेलिगेट निकलेंगे. सभी बोकारो जिला के झामुमो कार्यालय तेलमच्चो ब्रिज के पास जुटेंगे. वहां से धनबाद जिला के सभी डेलिगेट एक साथ अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ रांची रवाना होंगे. कार्यक्रम शुरू होने के पहले पहुंच जायेंगे. उन्होंने बताया कि महाधिवेशन में राज्य के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िसा, तमिलनाडू व अन्य राज्यों से डेलिगेट आ रहे हैं. इस बार बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. इसके पहले एक सीट से झामुमो की जीत हुई थी. इस बार ज्यादा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .