धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को स्वादिष्ट और विविधतापूर्ण भोजन मिलेगा. जल्द ही प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक आधुनिक “फूड ट्रैक ” शुरू किया जायेगा. यहां यात्री अपनी पसंद के अनुसार ताजा और गर्म भोजन का आनंद ले सकेंगे. इस फूड ट्रैक में यात्रियों को पारंपरिक दाल-भात-सब्जी के साथ-साथ साउथ इंडियन डिस जैसे इडली, डोसा, उपमा और वड़ा, तथा फास्ट फूड में बर्गर, सैंडविच और चाउमिन जैसे खाद्य पदार्थ मिलेंगे. खाने की गुणवत्ता और सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा. यहां खाना खाने के साथ पैक कराकर ले जाने की भी सुविधा मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें