Dhanbad News : हिलटॉप आउटसोर्सिंग में विस्थापित व बेरोजगारों को नियोजन की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. सभा में पूर्व मंत्री कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि घर के सामने आउटसोर्सिंग शुरू हो रही है. लेकिन स्थानीय युवा बेरोजगार बैठे हैं. यहां की जमीन को खोद कर कोयला निकाला जा रहा है, किंतु ग्रामीणों को नियोजन-मुआवजा नहीं मिल रहा है. अगर यहां के लोगो को अपनी ही जमीन में रोजगार नहीं मिलेगा, तो क्या रोजगार के लिए युवक महाराष्ट्र जाकर मार खायेंगे. अवांछित लोगों को कंपनी ने शह दे रखा है, उसे बाहर करना होगा. श्री महतो ने कहा कि यहां के बेरोजगारों को रोजगार, वेलफेयर फंड से ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना होगा. कांग्रेस नेता शेख गुड्डू व जावेद अंसारी ने कहा कि नौ जनवरी को खरखरी में जो हिंसक झड़प हुई, वह कंपनी के ही गुर्गों ने किया. मौके रोबिन पाल, विजय रवानी, शेख डबलू, हेमंत गयाली, समीर गयाली, राजेश गयाली, सुभाष सिंह, निताई सिंह, सुनील बाउरी, शेख अफसर, गौर सिंह, शेख असलम, सोनू अंसारी आदि थे. संचालन चंडी गयाली व धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें