Dhanbad News: कोलियारियों में 50 फीसदी हो विभागीय उत्पादन : रेड्डी

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने की दो दिवसीय ‘आवासीय’ कार्यसमिति की बैठक. प्रेस कांफ्रेंस कर बीएमएस के कोल प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी ने दी आंदोलन चलाने की जानकारी.

By ASHOK KUMAR | May 24, 2025 1:42 AM
an image

धनबाद.

भारतीय मजदूर संघ के कोल प्रभारी सह भारत सरकार के स्थायी सुरक्षा समिति सदस्य के लक्ष्मा रेड्डी ने कहा देश हित में कोयले का उत्पादन जरूरी है. हालांकि कोयला उत्पादन के लिए कोल इंडिया का तरीका ठीक नहीं है. उत्पादन के लिए ज्यादातर खदानें एमडीओ मॉडल में दिये जा रहे हैं, जिसका हम विरोध करते है. आज स्थायी कर्मचारियों पर किसी का ध्यान नहीं है. 80 फीसदी से ज्यादा कोयले का उत्पादन आउटसोर्सिंग के माध्यम से हो रहा है. विभागीय कर्मी काम करने के लिए तैयार है, पर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. यही कारण है कि 10-15 साल पहले जहां कोल इंडिया में 6.5 लाख कर्मी थे. वह वर्तमान में घट कर 1.5 लाख हो गया है. वहीं हर साल पांच-छह हजार कर्मी रिटायर हो रहे हैं. यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियां मात्रा एजेंसी बन कर रह जायेंगी. इसलिए हम केंद्र सरकार से कम से कम 50 फीसदी विभागीय व 50 फीसदी एमडीओ के माध्यम से कोयला उत्पादन की मांग कर रहे है. वह शुक्रवार को धनबाद के कोयला नगर स्थित अन्नपूर्णा हॉल में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.

मेडिकल अनफिट पर देना होगा नियोजन :

श्री रेड्डी ने कहा कि मेडिकल अनफिट (9.4.0) के मुद्दे पर संगठन अपनी मांग पर कायम है. मेडिकल अनफिट में नियोजन देना ही होगा.

जनप्रतिनिधियों से मिलेगा संघ

श्री रेड्डी ने कहा कि कोयला क्षेत्र में निजीकरण के विरोध में ना सिर्फ मजदूर आंदोलन, बल्कि जन आंदोलन चलाने की जरूरत है. संघ गांव-गांव व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मिलेगा और आंदोलन चलायेगा.

असंगठित मजदूरों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

अगली बैठक एमसीएल में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version