Dhanbad News: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के सक्षम पदाधिकारी के अनुमोदन के बाद सात मृत श्रमिकों के आश्रितों को शुक्रवार को पूर्वी झरिया क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में जीएम जेसी राय ने नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान जीएम श्री राय ने कहा कि मृत श्रमिकों के आश्रित को जल्द नियोजन को लेकर प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. इसके लिए नोडल अधिकारी को लगाया गया है. अन्य मृत मजदूरों के आश्रित को नियोजन देने को लेकर कागजात अनुमोदन के लिए मुख्यालय भेजने की प्रक्रिया चल रही है. मौके पर एजीएम सुशील कुमार, एपीएम सुधांशु महाजन, नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार झा आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें