Dhanbad News : राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उपायुक्त-एसएसपी ने किया एयरपोर्ट से आइआइटी-आइएसएम तक रूट का निरीक्षण

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आइआइटी-आइएसएम की टीम के साथ की बैठक

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 19, 2025 1:35 AM
an image

राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एयरपोर्ट से लेकर आइआइटी आइएसएम तक के रूट का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा, सफाई, बैरिकेडिंग, सड़कों से अतिक्रमण हटाने समेत विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. इसके अतिरिक्त राज्यपाल व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उनके रूट, बिरसा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से आइआइटी आइएसएम तक का भी निरीक्षण किया गया. एयरपोर्ट परिसर में उपायुक्त ने रनवे, अतिथि विश्राम गृह तथा स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं आइआइटी आइएसएम पहुंचकर उपायुक्त व एसएसपी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था, पंडाल, मंच निर्माण, प्रवेश व निकास द्वार, ग्रीन रूम और बैठने की व्यवस्था सहित पूरे परिसर की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान आइआइटी आइएसएम के डायरेक्टर प्रो सुकुमार मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गयी.

समन्वय बनाकर सभी तैयारियां पूरी करने पर जोर :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version