राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एयरपोर्ट से लेकर आइआइटी आइएसएम तक के रूट का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा, सफाई, बैरिकेडिंग, सड़कों से अतिक्रमण हटाने समेत विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. इसके अतिरिक्त राज्यपाल व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उनके रूट, बिरसा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से आइआइटी आइएसएम तक का भी निरीक्षण किया गया. एयरपोर्ट परिसर में उपायुक्त ने रनवे, अतिथि विश्राम गृह तथा स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं आइआइटी आइएसएम पहुंचकर उपायुक्त व एसएसपी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था, पंडाल, मंच निर्माण, प्रवेश व निकास द्वार, ग्रीन रूम और बैठने की व्यवस्था सहित पूरे परिसर की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान आइआइटी आइएसएम के डायरेक्टर प्रो सुकुमार मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें