धनबाद में गरजे पीएम मोदी : झामुमो-कांग्रेस ने झारखंड को लूटा, बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए
धनबाद में पीएम मोदी ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस ने झारखंड के लोगों की गाढ़ी कमाई से अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए. विकसित झारखंड हमारा संकल्प है.
By Mithilesh Jha | March 2, 2024 6:30 AM
झारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूबे के सत्ताधारी गठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस) पर जमकर बरसे. शुक्रवार (1 मार्च 2024) को धनबाद के बरवाअड्डा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो-कांग्रेस ने झारखंड की जनता को लूटा. झारखंड के लोगों की गाढ़ी कमाई से अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए हैं. आपने देखा है कि यहां किस तरह नोटों की गड्डियां निकल रही हैं. वहीं. विकसित भारत के लिए विकसित झारखंड भाजपा का संकल्प है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार देश का विकास करना चाहती है. झारखंड का विकास करना चाहती है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. जल्द ही बाकी लोगों की भी गरीबी दूर करेंगे. पीएम ने कहा कि ‘विकसित भारत’ के लिए ‘विकसित झारखंड’ मोदी का संकल्प है.
जेएमएम का मतलब हो गया है- जमकर खाओ : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में तेज विकास के लिए जरूरी है कि यहां की कानून-व्यवस्था अच्छी हो. शासन-प्रशासन में ईमानदार लोग हों. उन्होंने आरोप लगाया कि जब से झारखंड में झामुमो और कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से स्थिति बदल गई है. जेएमएम का मतलब हो गया है- जमकर खाओ.
आदिवासी मेरे परिवारजन, आपके बच्चों का भविष्य मेरी गारंटी
प्रधानमंत्री ने झामुमो और कांग्रेस के परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा. कहा कि दोनों पार्टियों ने जनजातियों को सिर्फ वोट बैंक समझा. ये लोग यहां के प्रतिभाशाली युवाओं को कभी आगे नहीं बढ़ाएंगे, क्योंकि परिवारवादी अपने ही परिवार के बारे में सोचते हैं. लेकिन, मोदी आपके बारे में सोचता है. आपके भविष्य के बारे में सोचता है. पीएम ने कहा कि आप ही मेरे परिवारजन हैं, आपके बच्चों का भविष्य, मेरी गारंटी है.
भाजपा का मकसद- विकास, विकास और तेज विकास
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है- विकास, विकास और तेज विकास. वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल विकास के सबसे बड़े दुश्मन हैं. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि देश कह रहा है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. झारखंड के लोग मोदी की ऐसी अनेक गारंटियों के गवाह हैं, जो बीते वर्षों में पूरी हुईं हैं.
मोदी न दबने वाला है और न ही हटने वाला है : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ये इंडी गठबंधन वाले कितना भी दबाव बना लें, लेकिन ये मोदी न दबने वाला है और न ही हटने वाला है. उन्होंने कहा कि मुफ्त अनाज की योजना मोदी चालू रखेगा, ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे.
पीएम मोदी ने झारखंड को दी 35,700 करोड़ की सौगात
धनबाद के बरवाअड्डा में भाजपा की विजय संकल्प महारैली को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सिंदरी में हर्ल के प्लांट का लोकार्पण किया. साथ ही झारखंड को 35,700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी दी. पीएम ने 17 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इसमें से 12 योजनाएं रेलवे से जुड़ी हैं.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .