Dhanbad News: शिवालयों में उमड़े भक्त, गूंजे बाबा के जयकारे
सावन माह की दूसरी सोमवारी पर कोयलांचल के शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.
By ASHOK KUMAR | July 22, 2025 1:57 AM
धनबाद.
सावन माह की दूसरी सोमवारी पर कोयलांचल के शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस दौरान ॐ नम: शिवाय के जाप से शिवालय गूंज उठे. सोमवारी को लेकर शिवालयों के पट सुबह पांच बजे ही खोल दिये गये थे. इस अवसर पर महादेव की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने सुख-समृद्धि का आशीष मांगा. वहीं सुहागिनों ने सदा सुहागन रहने व कुंवारी कन्याओं ने अच्छा वर पाने के लिए उपवास रखा. शास्त्रों में वर्णित है कि पूरे सावन माह भोलेनाथ धरा पर रहते हैं. भक्ति भाव से जलाभिषेक करने व बेलपत्र चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं.
शिवालयों में पूजा कर रवाना हुआ कांवरियों का जत्था
कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं भस्म से हुआ शृंगार
भूईफोड़ मंदिर :
भूईफोड़ मंदिर में सुबह पांच बजे पट खोल दिये गये. यहां बाबा का रुद्राभिषेक व शृंगार किया गया. मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी. मान्यता है कि यहां भूमि से शिवलिंग प्रकट हुआ है.
खड़ेश्वरी मंदिर :
शक्ति मंदिर :
शक्ति मंदिर जोड़ाफाटक को दूसरी सोमवारी पर फूलों से सजाया गया था. यहां बेलपत्र व फूलों से बाबा का शृंगार कर पूजा-आरती की गयी. फलाहारी प्रसाद बांटा गया. यहां अंतिम सोमवारी पर शिव शक्ति जागरण होगा.
बूढ़ा शिव मंदिर :
भूतनाथ महादेव मंदिर : श्रीश्री 1008 भूतनाथ महादेव मंदिर मटकुरिया में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी. मंदिर में रूद्राभिषेक किया गया. संध्या आरती में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .