धनबाद-बांकुड़ा मेमू को लेकर प्रभात खबर में मंगलवार को छपी खबर पर रेलवे ने संज्ञान लिया है. मंगलवार को धनबाद-बांकुड़ा मेमू ट्रेन को दूसरी रैक के साथ चलायी गयी. इसमें सीटें अच्छी थी. रैक के बदलने के बाद यात्रियों को राहत मिली है. ट्रेन संख्या 68088 धनबाद-बांकुड़ा मेमू मंगलवार को धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या ए वन की जगह प्लेटफॉर्म संख्या चार से खुली. अधिकांश सीटे फुल होकर ट्रेन धनबाद से रवाना हुई है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने कोच में सीटों की खराब स्थिति, पानी नहीं होने समेत अन्य कमियों को प्रमुखता से मंगलवार के अंक में प्रकाशित किया था. इसके बाद कोच में बदलाव हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें