Dhanbad News: राज्य स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 के अंडर-17 बालक वर्ग में पीएमश्री बीटीएम हाइस्कूल मालकेरा (धनबाद) की टीम स्टेट चैंपियन बनी है. 16 से 19 जुलाई तक रांची के खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के पांच प्रमंडल के तीनों वर्ग अंडर-15 बालक, अंडर-17 बालिका एवं अंडर-17 बालक वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया. बालक अंडर-17 में संथाल परगना एवं उत्तरी छोटानागपुर की टीम फाइनल में पहुंची. उत्तरी छोटानागपुर की टीम में धनबाद की पीएमश्री बीटीएम उवि मालकेरा की टीम शामिल है. फाइनल में उत्तरी छोटानागपुर ने संताल परगना की टीम को 2-0 गोल से पराजित कर राज्य चैंपियन बना. गोल करने वाले में अभय कुमार और सुजल कुमार शामिल थे. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुजल कुमार को तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार धनबाद के खिलाड़ी विक्की बाउरी को मिला.
संबंधित खबर
और खबरें