Dhanbad News : धनबाद स्टेशन में ट्रेन को समय पर प्लेटफॉर्म पर नहीं लगाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार की रात धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल(03311) को रात 11.50 बजे धनबाद से प्रस्थान करना था, लेकिन यह ट्रेन 12.10 बजे के बाद प्लेटफॉर्म पर आयी. जबकि यात्री ट्रेन के समय से पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच कर इंतजार कर रहे थे. 11.50 तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं आयी तो यात्री परेशान हो गये और जानकारी जुटानी शुरू की. विलंब से ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लगने का अनाउंसमेंट तक नहीं हो रहा था. बाद में यात्रियों ने सहयोग केंद्र पहुंच कर जानकारी लेने का प्रयास किया. लेकिन यहां से तकनीकी कारणों से ट्रेन के विलंब होने की बात कही गयी. बाद में ट्रेन 12.10 बजे के बाद आयी और 12.26 बजे प्रस्थान की.
संबंधित खबर
और खबरें