यात्रियों की सुविधा को देखते हुए धनबाद-चंडीगढ़- धनबाद स्पेशल ट्रेन को विस्तार मिल गया है. गाड़ी संख्या 03311/03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल व 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया गया है. एक से 29 जुलाई तक हर मंगलवार व शुक्रवार को ट्रेन संख्या 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल व तीन से 31 जुलाई को गुरुवार व रविवार को ट्रेन संख्या 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल चलेगी. धनबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गयी है. चंडीगढ़ से प्रस्थान करने वाली ट्रेन में बुकिंग शुरू होने का इंतजार है. वहीं दूसरी ओर एक से 29 जुलाई तक हर मंगलवार व शनिवार को 03309 धनबाद- जम्मूतवी स्पेशल व दो से 30 जुलाई तक बुधवार व रविवार को ट्रेन संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल चलेगी. इस ट्रेन के धनबाद से प्रस्थान करने वाली की बुकिंग शुरू कर दी गयी है. वहीं उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद- जम्मूतवी – धनबाद एवं गाड़ी संख्या 03311/03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा.
संबंधित खबर
और खबरें