गहमागहमी के बीच हुआ धनबाद क्लब का चुनाव, 561 सदस्यों ने किया मतदान
रूपेश उपाध्यक्ष, रवि संयुक्त सचिव और विशाल बने कोषाध्यक्ष
By NARENDRA KUMAR SINGH | June 16, 2025 1:28 AM
धनबाद क्लब का चुनाव रविवार को गहमागहमी के माहौल में संपन्न हुआ. तीन पदों उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. उपाध्यक्ष पद पद पर रूपेश बंसल ने धीरज सिंह को 134 मतों के भारी अंतर से हरा दिया. संयुक्त सचिव पद पर रवि भुवानिया ने चेतन तुलस्यान को 23 वोटों से हराकर बाजी मार ली. कोषाध्यक्ष पद के लिए विशाल कक्कड़ और दिवाकर पोद्दार आमने-सामने थे. विशाल ने 43 मतों से जीत दर्ज की. चुनाव में कुल 561 सदस्यों ने मतदान किया. धनबाद क्लब के इस चुनाव ने न केवल नेतृत्व बदला, बल्कि भविष्य की दिशा भी तय कर दी, अब सबकी निगाहें नयी कार्यकारिणी के कामकाज पर टिकी हैं.
चुनाव पदाधिकारी मो. जावेद खान, डॉ. अबीर चक्रवर्ती, विवेक अग्रवाल और नितिन कोठारी ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र सौंपे. इसके बाद क्लब परिसर में पटाखे जलाये गये. मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया गया.
संजीव और यमेश की सदस्यता बहाल :
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा
क्लब का वातावरण पूरी तरह पारिवारिक बनाया जायेगा. बच्चों के लिए हाईटेक प्ले जोन तैयार किया जायेगा, जबकि महिलाओं और वरिष्ठ सदस्यों के लिए विशेष सुविधाएं विकसित की जायेगी. क्लब के अकाउंट्स को पारदर्शी और मजबूत बनाया जाएगा.
चेतन गोयनका,
वरीय उपाध्यक्ष
अतुल डोकानिया,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .