Dhanbad News : धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप को चार विकेट से हरा आरएनएसएमसीए ब्लू ने जीता टूर्नामेंट

धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने बीस ओवर में आठ विकेट पर 95 रन बनाये

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 11, 2025 1:50 AM
an image

राम नारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट अकादमी (आरएनएसएमसीए) ब्लू की टीम अंतर कोचिंग कैंप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बन गयी है. मंगलवार को जियलगोरा स्टेडियम में खेले गये फाइनल में आरएनएसएमसीए ब्लू ने धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप को चार विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने बीस ओवर में आठ विकेट पर 95 रन बनाये. आदविक यादव ने 28, आयुष राज ने 19 और आयुष कुमार गुप्ता ने 13 रन बनाये. वहीं आरएनएसएमसीए ब्लू के अनुज कुमार मुंडा ने आठ रन पर दो विकेट, अंश कुमार महतो ने 22 पर दो विकेट लिये. प्रियांशु कुमार पासवान, प्रशांत कुमार पासवान और रौनक यादव ने एक-एक विकेट लिये. इसके जवाब में आरएनएसएमसीए ब्लू ने 17.2 ओवर में छह विकेट पर 96 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया. गुरप्रीत सिंह ने 35, अनुज कुमार मुंडा ने 15, रौनक यादव ने अविजित 15 और प्रिय ने अविजित 13 रन बनाये. जबकि धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप के आयुष कुमार गुप्ता ने 22 रन पर तीन विकेट लिये. धनबाद क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रविजीत सिंह डांग व जावेद खान ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफियां प्रदान की. मौके पर सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बीएच खान, अंपायर ओपी राय व मणिशंकर झा, स्कोरर दीपक कुमार, महेश गोराई आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version