Dhanbad Crime: धनबाद में मामूली बात पर युवक की हत्या, थाने के सामने हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Dhanbad Crime: धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. आरोपी को हाजत से निकालने को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया.

By Guru Swarup Mishra | January 1, 2025 9:32 PM
an image

Dhanbad Crime: धनबाद-बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया विकास नगर में बुधवार की सुबह मामूली बात पर दो युवकों के बीच विवाद हो गया. एक युवक ने दूसरे का सिर नाले में दबाकर हत्या कर दी. मृतक बैंकमोड़ कर्बला रोड निवासी रवि कुमार राय (28) था. वह विकास नगर निवासी कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के यहां काम करता था. हत्या का आरोप मनईटांड़ छठ तालाब निवासी आकाश कुमार शर्मा पर लगा है. वारदात के बाद आरोपी आकाश ने बैंकमोड़ थाना पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. उसे हाजत से निकालकर सौंपने की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया. थाने के बाहर टायर जलाकर सड़क जाम कर दी गयी. करीब ढाई-तीन घंटे हंगामा चला. लोगों को सड़क से हटाने के लिए थाना प्रभारी लव कुमार समेत पुलिस के अन्य जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया.

विवाद सीसीटीवी में कैद

पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह आकाश कुमार शर्मा विकास नगर में पप्पू मंडल के घर के बाहर स्कूटी लगाकर बैठा था. इसी दौरान रवि कुमार राय से किसी बात पर विवाद शुरू हो गया. रवि राय आकाश को मारने दौड़ा, तो आकाश भागने लगा. भागते हुए वह नाले में गिर गया. उसका पीछा करते हुए रवि भी नाले में गिर गया. उसके नाले में गिरते ही आकाश ने अपने हाथ से रवि का सिर पानी में गोत दिया. दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पप्पू मंडल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवकों के बीच हुए विवाद का फुटेज पुलिस को मिला है. इसमें दोनों के बीच विवाद के बाद रवि उसे दौड़ाते दिख रहा है.

हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को भेजा गया जेल-थाना प्रभारी

बैंक मोड़ के थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. उस पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. सड़क जाम करने वाले लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया. सड़क जाम करने से लोगों को परेशानी हो रही थी. लंबा जाम भी लग गया था. इस वजह से सड़क जाम को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के हजारीबाग में कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत, नए साल के जश्न पर पसरा मातम

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version