Dhanbad News : उपायुक्त ने कहा- आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पोषक क्षेत्र में चिन्हित करें जमीन

कांजी हाउस के लिए शीघ्र जमीन चिह्नित करने का निर्देश, विकास योजनाओं में जमीन की कमी नहीं बने बाधक

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 6, 2025 1:05 AM
feature

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में पेयजल आपूर्ति, सिवरेज, आंगनबाड़ी केंद्र, गोदाम, पैक्स, इंटर स्टेट बस टर्मिनस इत्यादि के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जमीन के लिए की गयी मांग की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि जिले के विकास के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग अंचल में भूमि की आवश्यकता है. इसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी शीघ्र जमीन चिन्हित कर विभाग की मांग पूरी करें. जमीन नहीं मिलने के कारण जिले का विकास कार्य बाधित होता है.उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण के लिए पोषक क्षेत्र में शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इससे जहां किराये पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है वहां उसका निजी बिल्डिंग होगा. जिसमें पानी, शौचालय, किंडरगार्डन सहित अन्य सुविधाएं बच्चों को प्राप्त होगी.

बैंक मोड़, सरायढेला, एलसी रोड, बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने का निर्देश :

कौन-कौन थे मौजूद :

प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह, राजकुमार अग्रवाल ,धर्मजीत सिंह ने जिला प्रशासन से इस अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दे पर कानून सम्मत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की. भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि जिला प्रशासन इस गंभीर विषय पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करें. प्रदर्शन में महानगर महामंत्री मानस प्रसून, शेखर सिंह, पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, विष्णु त्रिपाठी, अजय निषाद,रूपेश सिन्हा , महेश पासवान, प्रियंका देवी, मनोज मिश्रा, नरेंद्र त्रिवेदी, प्रियंका देवी, राजकिशोर जैना, अभिमन्यु कुमार, रतिरंजन गिरि, विकास महतो, राजीव राय भट्ट, विकास मिश्रा, मदन तिवारी, मुकेश पांडेय सहित कई नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे.

कई तरह की हो रही चर्चा : सीसीटीवी में करीब आधा दर्जन संदिग्ध दिखने के बाद बलियापुर से लेकर आसपास में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इनमें से कुछ का चेहरा ढका हुआ है, सभी के हाथ में डंडा है. कुछ के कंधे पर हथियार जैसा कुछ टंगा हुआ है. सभी इधर उधर ताकते झांकते हैं. फिर गली में प्रवेश कर जाते हैं. यह गली दूसरी ओर निकलती है. सीसीटीवी फुटेज एक अप्रैल की रात करीब एक बजे का है. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version