Dhanbad News : धनबाद स्वास्थ्य विभाग को मिले एक सर्जन समेत 10 नये मेडिकल ऑफिसर

जामताड़ा सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ जितेंद्र कुमार चौधर का स्थानांतरण सदर अस्पताल धनबाद किया गया है

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 1, 2025 2:22 AM
an image

धनबाद. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से गुरुवार को बड़े पैमाने पर धनबाद समेत राज्यभर के सदर अस्पताल व पीएचसी व सीएचसी में पदस्थापित चिकित्सकों का स्थानांतरण किया गया है. इसके तहत धनबाद जिला स्वास्थ्य विभाग को एक सर्जन समेत 10 नये चिकित्सक मिले हैं. वही कुछ का तबादला दूसरे जिले में किया गया है. जारी सूची के अनुसार जामताड़ा सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ जितेंद्र कुमार चौधर का स्थानांतरण सदर अस्पताल धनबाद किया गया है. इनके अलावा सदर अस्पताल चतरा में पदस्थापित डॉ अजहरूल हक को सदर अस्पताल धनबाद भेजा गया है. सदर अस्पताल कोडरमा में पदस्थापित डॉ मनोज कुमार को एसएसएलएनटी अस्पताल, जामताड़ा के नारायणपुर में पदस्थापित श्रीकृष्ण गुप्ता को सदर अस्पताल धनबाद, सीएसची चंदनकियारी के डॉ कुमार गौतम को पीएचसी झरिया, सदर अस्पताल बोकारो की डॉ रेखा कुमारी को सीएस कार्यालय, सदर अस्पताल सिमडेगा के हेमंत कुमार को एसएसएलएनअी अस्पताल व पीएचसी लालपुर पलामू में पदस्थापित डॉ शक्तिकांत सुमन का तबादला सीएचसी टुंडी किया गया है. इनके अलावा पीएससी गढ़रघुनाथपुर में पदस्थापित डॉ अजय कुमार को पीएचसी मिहिजाम, पीएचसी धनबाद में पदस्थापित डॉ विकास कुमार को अनुमंडल अस्पताल बोकारो, सीएचसी कतरास की डॉ बेनजीर मिर्जा को पीएचसी बोकारो व सीएचसी झरिया में पदस्थापित डॉ मो नवाब को सीएचसी कसमार बोकारो तबादला किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version