Dhanbad News : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 : दस लाख आबादी वाले 44 शहरों में धनबाद को मिला है 35 वां रैंक
2023 में 40 वां रैंक पर था धनबाद, धनबाद की रैंकिंग में सुधार, झारखंड में धनबाद का पांचवां स्थान
By NARENDRA KUMAR SINGH | July 18, 2025 2:16 AM
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की राष्ट्रीय रैंकिंग गुरुवार को जारी की गयी. इसमें धनबाद नगर निगम का प्रदर्शन पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा. 10 लाख से अधिक आबादी वाले 44 शहरों में धनबाद ने 35 वां स्थान हासिल किया, जबकि 2023 में यह 40 वें स्थान पर था. झारखंड में धनबाद पांचवें पायदान पर रहा. इससे बेहतर स्थान जमशेदपुर, बुंडू, चाकुलिया और जुगसलाई को मिला है. नगर निगम को इस बार ओडीएफ प्लस (ओडीएफ ) का प्रमाण पत्र भी मिला है, जो शहर की स्वच्छता व्यवस्था में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में 4589 शहरों को शामिल किया गया था. तीन कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गयी. 10 लाख से अधिक आबादी वाला शहर, तीन से लेकर 10 लाख आबादी वाला शहर, एक लाख से तीन लाख आबादी वाला शहर को शामिल किया गया था. नेशनल रैंकिंग में धनबाद को 215 स्थान मिला है.
नगर निगम के सभी कर्मियों के सामूहिक प्रयास से धनबाद को अच्छा रैंक मिला है. खासकर सफाई मित्रों का विशेष योगदान रहा. शहरवासियों का भी काफी सहयोग मिला. शहर को साफ रखने में उनकी भी भूमिका सराहनीय रही. धनबाद नगर निगम स्वच्छता को लेकर आगे बढ़ रहा है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्लांट पर काम चल रहा है. शहरवासियों से अपील है कि कचरा गाड़ी को सुखा व गीरा कचरा अलग-अगल कर दें.
रवि राज शर्मा,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .