धनबाद जेल दूसरी जगह होगी शिफ्ट, मैन पावर की कमी के बावजूद अच्छी सुविधाएं, बोले जेल आईजी
Dhanbad Jail: झारखंड के जेल आईजी सुदर्शन मंडल शुक्रवार को धनबाद पहुंचे और धनबाद जेल का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारियों को कई बिंदुओं पर सुधार के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जेल में मैन पावर की कमी है, फिर भी कैदियों के लिए खाने-पीने और इलाज की अच्छी व्यवस्था है. इस जेल को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.
By Guru Swarup Mishra | April 4, 2025 8:38 PM
Dhanbad Jail: धनबाद-जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने शुक्रवार को धनबाद जेल का निरीक्षण किया. करीब तीन घंटे तक निरीक्षण के दौरान जेल आईजी ने कई बिंदुओं पर सुधार के निर्देश दिए. इस दौरान मंडल कारा में पदस्थापित अधिकारी और अन्य विभाग के लोग मौजूद थे. निरीक्षण के बाद जेल आईजी ने यहां बंदियों को मिल रही सुविधाओं पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि बंदियों के खाने-पीने और चिकित्सा (इलाज) की अच्छी व्यवस्था है. हालांकि मैन पावर की कमी है. उन्होंने कहा कि जेल को दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम तेजी से किया जाएगा.
जेल की दीवार से सटी है बड़ी आबादी-जेल आईजी
जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि मंडल कारा के आस-पास का इलाका भीड़-भाड़ वाला हो गया है. जेल की दीवार से बड़ी आबादी सटी है, जो कभी भी कोई भी सामान अंदर फेंक सकती है. वर्ष 2016-17 में धनबाद मंडल कारा को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की बात चल रही थी, लेकिन अभी फाइल कहां है? उसे देखा जाएगा. जेल को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कवायद तेजी से की जाएगी.
जेल आईजी ने बताया कि जेल में मैन पावर की कमी है. कारा अधीक्षक, सहायक अधीक्षक जेलर, वार्डेन और सुरक्षा कर्मियों की कमी के बावजूद जेल का संचालन ठीक से हो रहा है. जेल के बाहर से अंदर जाने वाली चीजों को रोकने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .