पेंटिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अव्वल छात्राओं को किया गया पुरस्कृत बाघमारा. ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में मंगलवार को एबीओसीपी तथा इसके अंतर्गत सभी इकाइयों में चल रहे स्वच्छता पखवारा का समापन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाप्रबंधक जीसी साहा ने की. उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों को सालभर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया तथा अपने आसपास के क्षेत्र एवं कार्यस्थल को स्वच्छ रखने के लिए अपील की. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार, प्रबंधक प्रशासन पीके झा, उप प्रबंधक अजय सिंह यादव, सहायक अभियंता असैनिक गोपाल दास, सहायक प्रबंधक सुश्री स्नेहा, सहायक प्रबंधक पर्यावरण पुरुषोत्तम कुमार, अध्यापिका सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें