बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत भौंरा फोर ए पैच आउटसोर्सिंग परियोजना के पास से गुजरी भौंरा-जहाजटांड़ कच्ची सड़क पर मंगलवार दोपहर करीब दो बजे दरार पड़ गयी. घटनास्थल भौंरा पांच नंबर बस्ती के समीप है. दरार हाेने से सड़क किनारे की गार्ड वॉल का कुछ हिस्सा परियोजना में समा गया. जानकारी मिलने पर जहाजटांड़ बस्ती के सैकड़ों महिला-पुरुष वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि भौंरा फोर ए पैच परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग होने से दरार पड़ी है. लोगों का कहना था कि परियोजना विस्तार के लिए प्रबंधन ने जहाजटांड़ बस्ती जाने वाले मार्ग को पहले ही बंद कर दिया है. अब इस एकमात्र नये कच्चे मार्ग पर संकट कायम हो गया है. बताते चलें कि जहाजटांड़ बस्ती में करीब तीन हजार आबादी निवास करती है. दरार पड़ने से यहां के लोगों में भय व्याप्त है.
संबंधित खबर
और खबरें