पलानी पैक्स में मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम के प्रथम दिन पैक्स कार्यकारिणी की बैठक हुई. मॉडल ऑडिटिंग पर चर्चा की गयी. पलानी पैक्स में आयोजित बैठक में बीसीओ अजीत सिंह ने कहा कि समितियों को जागरूक करने के साथ साथ आमजनों को सहकारिता से जुड़ने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. बलियापुर प्रखंड के रघुनाथपुर पैक्स समेत सभी पैक्सों एमपीसीएस बैठक की गयी. बैठक में बीसीओ अजीत सिंह, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी सुनील कुमार, पैक्स अध्यक्ष हराधन सिंह चौधरी, साहेब लाल महतो, हिरेन चंद्र मंडल, जयपाल महतो, रघुनाथपुर पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार महतो, पैक्स प्रबंधक सुबल चंद्र महतो, चंचला देवी, भवानी देवी, पुदनी देवी, नारायण रजवार, नंदलाल महतो, जमुना देवी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें