Dhanbad News: जमीन फटने से बना गोफ, निकल रही आग की लपटें, अफरा तफरी का माहौल
धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र के 11 नम्बर हरिजन बस्ती में अचानक जमीन फट गया और उससे आग की लपटें अचानक से बाहर निकलने लगी. पूरे इलाके की तापमान से बदलाव हो गया.
By Nitish kumar | November 4, 2024 2:01 PM
Dhanbad News: जोगता थाना क्षेत्र के 11 नम्बर हरिजन बस्ती में सोमवार की अहले सुबह दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई. जब बस्ती के समीप अचानक जमीन फट गया और उससे आग की लपटें अचानक से बाहर निकलने लगी. पूरे इलाके की तापमान से बदलाव हो गया. जिसके बाद लोग गर्मी से परेशान हो गये और अपने घरों से बाहर निकल गये. इस दौरान पूरी बस्ती में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. सुबह की धुंध में भी लोगों को दिन का नजारा दिखाई देने लगा.
वहीं, भू -धंसान से निकली रही जहरीली गैस के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. किसी को कुछ समझ मे नहीं आ रहा था कि करे तो करे. सभी लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर उधर भाग रहे थे. जब सुबह की किरणें बाहर आयी तो लोगों ने देखा की बस्ती के समीप भू-धंसान हुई, जिससे आग की तेज लपटे निकल रहा है. जमीन से भारी मात्रा में गैस रिसाव हो रहा है. आनन-फानन मे लोगों ने इसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दिया. हालांकि सूचना के बाद भी खबर लिखने तक कंपनी का कोई अधिकारी घटनास्थल का जायजा लेने नही पहुंचे थे. जिससे लोगों में आक्रोश है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .