Dhanbad News: IIT ISM में शुरू होंगे दो नए कोर्स, बढ़ जाएंगी बीटेक की इतनी सीटें

Dhanbad News: आईआईटी आईएसएम 2025 के अंडरग्रेजुएट सत्र से दो नए कोर्स शुरू करने जा रहा है. इससे बीटेक की कुल 86 सीटें बढ़ जाएंगी.

By Guru Swarup Mishra | February 16, 2025 5:39 AM
an image

Dhanbad News: आईआईटी आईएसएम 2025 के अंडरग्रेजुएट सत्र से दो नए कोर्स शुरू करने जा रहा है. इनमें जेईई एडवांस्ड के माध्यम से नामांकन लिया जाएगा. संस्थान का माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग माइनिंग इंजीनियरिंग में पांच वर्षीय ड्यूल डिग्री कोर्स शुरू करेगा. इसमें कुल 60 सीटें होंगी. वहीं, केमिस्ट्री एंड केमिकल बायोलॉजी विभाग पांच वर्षीय बीएस-एमएस (बैचलर इन साइंस और मास्टर इन साइंस) कोर्स शुरू करने जा रहा है. इसमें पहले चार वर्ष बैचलर इन साइंस और अंतिम एक वर्ष मास्टर इन साइंस की पढ़ाई होगी. इस कोर्स में फिलहाल 26 सीटें निर्धारित की गयी हैं.

कुल 86 सीटों की होगी वृद्धि


इन दोनों नये कोर्स के शुरू होने के बाद संस्थान के अंडरग्रेजुएट कोर्स में कुल 86 सीटों की वृद्धि होगी. अभी यहां यूजी प्रोग्राम में 1,125 सीटें हैं, जो नये सत्र में बढ़कर 1,211 हो जायेंगी.

मेधावी छात्र आईआईएम मुंबई से कर सकेंगे एमबीए


2025 से संस्थान के यूजी प्रोग्राम के 26 मेधावी छात्र बिना कैट परीक्षा पास किये ही आईआईएम मुंबई से एमबीए कर सकेंगे. इसे लेकर पिछले वर्ष ही दोनों संस्थानों के बीच एमओयू हुआ था. इसके लिए बीटेक छात्रों को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. इच्छुक छात्रों को बीटेक के पहले से लेकर सातवें सेमेस्टर तक न्यूनतम 7.5 सीजीपीए ग्रेड प्वाइंट लाने होंगे. इसके बाद ही वे इस कोर्स की चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: पश्चिमी विक्षोभ से झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, कब होगी गरज के साथ बारिश?

ये भी पढ़ें: University Scam: झारखंड के इस विश्वविद्यालय में 44 लाख से भी अधिक का घोटाला, 30 दिनों में वसूली का आदेश

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची में बोलीं, AI से टेक्नोलॉजी में आया बड़ा बदलाव, प्लेटिनम जुबली समारोह में की BIT मेसरा की सराहना

ये भी पढ़ें: Land Mutation: झारखंड के इस जिले में 17 हजार से अधिक म्यूटेशन के मामले पेंडिंग, अंचल कार्यालयों का चक्कर लगाकर रैयत परेशान

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version