Dhanbad News: जब्त हाइवा की जांच करेगा खनन विभाग, सीआइएसएफ ने थाने में दी शिकायत
Dhanbad News: लोयाबाद में आयेश कोल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में चल रहे हाइवा संख्या जेएच10 बी क्यू- 2730 को सीआइएसएफ द्वारा पकड़े जाने के मामले में सीआइएसएफ के एएसआइ जेपी सिंह ने शिकायत की है.
By MAYANK TIWARI | April 22, 2025 12:20 AM
मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. लोयाबाद थाना प्रभारी पिकू प्रसाद का कहना है कि सीआइएसएफ के एएसआइ की शिकायत मिली है. कोयले की जांच के लिए खनन विभाग को पत्र लिखा गया. खनन विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
रविवार को पकड़ा गया था हाइवा
उक्त हाइवा को रविवार की रात में लोयाबाद रेलवे साइडिंग से पकड़ा गया था. उक्त हाइवा का कांटा और ईवे बिल एक दिन पहले 19 अप्रैल की शाम 5 बजकर 20 मिनट का है और कोयला लोड कर हाइवा को रविवार की रात करीब साढ़े सात बजे ले जाया जा रहा था. आयेश कोल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड धनबाद के कोयला व्यवसायी अनिल अग्रवाल का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .