Dhanbad News: खेल- बार पूजा के साथ फुटबॉल का नया सत्र शुरू

Dhanbad News: पूजा मैथन फुटबॉल क्लब की ओर से अनिल पंडित ने करवायी. इसमें मैदान और गोल पोस्ट की पूजा की गयी.

By MANOJ KUMAR | April 16, 2025 12:10 AM
an image

पोइला बोइशाख पर मैथन क्लब ग्राउंड में मंगलवार को बार पूजा की गयी. पूजा मैथन फुटबॉल क्लब की ओर से अनिल पंडित ने करवायी. इसमें मैदान और गोल पोस्ट की पूजा की गयी. पूजा के साथ ही फुटबॉल का नया सत्र शुरू हो गया. मौके पर डॉ एल सोरेन, डॉ एम सोरेन, मिखिल सक्सेना, रामसुद्दिष्ट राम, केके सिन्हा पंडा, श्रवण प्रसाद, सुभाष अट्टी, पार्थो दास, संजय सिन्हा, सचींद्र कुमार दुबे, हरिनंदन यादव, विक्रम सिंह, बाबू बनर्जी, शिवशंकर महतो, गोपी रंजन घोष, प्रवीर दत्ता, भगवान रवानी, चंडीचरण चक्रवर्ती, अल्तमश हयात आदि थे. शाम को मैत्री फुटबॉल मैच भी हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version