Dhanbad News: SNMMCH में महिला के पेट से निकाला 7.5 Kg का ट्यूमर, एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
Dhanbad News: धनबाद एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने बताया कि ऑपरेशन कर महिला के पेट से 7.5 किलोग्राम का स्प्लीन ट्यूमर निकालना विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले महिला के पेट से सबसे बड़ा 2.5 किलो तक का ट्यूमर निकाला गया है. इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है.
By Guru Swarup Mishra | May 28, 2025 9:37 PM
Dhanbad News: धनबाद-शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में महिला के पेट का ऑपरेशन कर 7.5 किलो का स्प्लीन ट्यूमर निकालने पर इसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को दिल्ली से धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंचे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के डॉ गौरव प्रियदर्शी ने इस ऑपरेशन के लिए प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया व सर्जन डॉ अली जैद अनवर को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया.
महिला के पेट में निकला 7.5 किलो का स्प्लीन ट्यूमर
धनबाद के निरसा बेनगाड़िया निवासी महिला दुखीबाला रवानी (50 वर्ष) पेट दर्द की शिकायत लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंची थी. उनके पेट के अल्ट्रासाउंड के दौरान 7.5 किलो का स्प्लीन ट्यूमर होने का पता चला. इसके बाद ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ अली जैद अनवर की अगुवाई में एक टीम का गठन कर महिला के पेट से स्प्लीन ट्यूमर निकाला गया. टीम में डॉ अमित मिंज व डॉ आफताब अहमद शामिल थे.
गिनीज व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करने की चल रही प्रक्रिया
एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने बताया कि ऑपरेशन कर महिला के पेट से 7.5 किलोग्राम का स्प्लीन ट्यूमर निकालना विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले महिला के पेट से सबसे बड़ा 2.5 किलो तक का ट्यूमर निकाला गया था. इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स व लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .