कतरास कोयलांचल में सोमवार व मंगलवार को हुई जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कतरास गोशाला रेलवे पुल के नीचे फोरलेन मार्ग पर सोमवार की रात करीब 11:30 बजे एक टैंकर कार को बचाने के चक्कर में पलट गया. टैंकर में भरा लगभग 30 हजार लीटर इथेनॉल सड़क पर बह गया. उसकी कीमत 18 लाख रुपये बतायी जा रही है. उक्त टैंकर ओडी04एल-7544 निरसा से बोकारो जा रहा था. इसी बीच पुल पर जमे जल-जमाव के कारण टैंकर पलट गया. उसके बाद यहां वाहनों की लाइन लग गयी. एक तो बारिश का पानी, ऊपर से इथेनॉल के कारण वाहनों का जाम लग गया. पलटे वाहन को क्रेन से उठाने के बाद मार्ग सुचारु हो पाया. सुबह होते होते जलजमाव खत्म हो गया. जलजमाव से न सिर्फ शहर की सड़कें, बल्कि कतरास थाना, पोस्ट ऑफिस व अन्य इलाकों में भी जलजमाव हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें