Dhanbad News: दिनदहाड़े घर में हुई चोरी, इलाज के लिए रखे 4 लाख रुपये और गहने गायब

Dhanbad News: कालीमाटी में आज रविवार की सुबह दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. चोर दिनदहाड़े 4 लाख रुपये नकद और गहने लेकर फरार हो गये. पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के सुरक्षित भविष्य और अपने इलाज के लिए पैसे बचाकर रखे थे.

By Dipali Kumari | June 22, 2025 3:12 PM
an image

Dhanbad News: धनबाद जिले के मैथन ओपी क्षेत्र के कालीमाटी में आज रविवार की सुबह दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. रामपादो बाउरी के घर से चोर दिनदहाड़े 4 लाख रुपये नकद और गहने लेकर फरार हो गये. घटना के वक्त रामपादो बाउरी और उनकी पत्नी सीमा बाउरी दोनों काम पर गये हुए थे, जब दोनों वापस घर लौटे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई.

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में सीमा बाउरी ने बताया कि वे दोनों पति-पत्नी सुबह 9 बजे काम से वापस घर आये, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाने पर देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया करीब 4 लाख रुपये नकद और गहनों की चोरी हुई है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस चोरों को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इलाज और बेटी की भविष्य के लिए रखे थे पैसे

सीमा बाउरी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के सुरक्षित भविष्य और अपने इलाज के लिए पैसे बचाकर रखे थे. सीमा एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनके इलाज में काफी खर्च आने वाला है. इस घटना में उनकी सारी जमापूंजी चोरी हो गयी. इस घटना से वे बुरी तरह से टूट गये हैं.

इसे भी पढ़ें

Murder News: धनबाद रेलवे स्टेशन पर युवक की चाकू मारकर हत्या, बचाने आया छोटा भाई भी घायल

Jharkhand Weather: बारिश की बूंदों से फिर भीगेगा झारखंड, आज से बारिश के आसार, 24 जून के बाद भारी वर्षा

Crime News : पलामू में डिक्की से उच्चके ने उड़ाये 25 लाख के जेवर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version