Dhanbad News: खोकरापहाड़ी डकैती मामले में युवक हिरासत में

Dhanbad News: कालूबथान पुलिस उरमा गांव निवासी राज अहमद उर्फ भुंदा अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

By MAYANK TIWARI | May 14, 2025 11:53 PM
an image

कालूबथान ओपी क्षेत्र के खोकरापहाड़ी स्थित उत्तम गोराईं की गल्ला दुकान में मंगलवार की रात डकैती मामले में कालूबथान पुलिस उरमा गांव निवासी राज अहमद उर्फ भुंदा अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चर्चा है कि बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंगियाटांड़ में हुए छिनताई मामले में भी उसकी संलिप्तता है. बुधवार की दोपहर बलियापुर पुलिस कालूबथान ओपी पहुंची और पकड़े गये युवक से पूछताछ कर रही है. इधर, दुकानदार उत्तम गोराईं का कहना है कि मंगलवार को विवाह का लगन होने के कारण देर रात तक दुकान खुली थी. अचानक बाइक से पांच अपराधी पहुंचे, जो मुंह में गमछा बांध रखे थे. अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाते गल्ला में रखे रुपये तथा घर की महिलाओं के गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गये. इस दौरान एक अपराधी ने कहा कि कल फिर आयेंगे. डेढ़ लाख रुपये रख देना. उसने बताया कि दो माह पहले भी दो लाख की डकैती हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version