Video: धनबाद के कतरास में रात भर हुई बारिश, अंडरपास में जमा पानी, ऐसे पार हो रहे वाहन

Dhanbad Rain: धनबाद के कतरासगढ़ कोयलांचल में रात भर हुई बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया. यहां तक कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अंडरपास में 3-4 फुट तक पानी जम गया. इसी अंडरपास के पास एक तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसकी वजह से रोड पर जाम लग गया. प्रशासन की मदद से वाहनों को अन्य मार्ग से भेजकर रोड को खाली कराया गया. अंडरपास से कैसे पार हुए वाहन, देखें ये Video

By Mithilesh Jha | April 15, 2025 11:32 AM
an image

Dhanbad Rain| धनबाद, सुमन सिंह : धनबाद के कतरास कोयलांचल में रात भर हुई बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया. नेशनल हाईवे पर अंडरपास में भी पानी जम गया. बोकारो-राजगंज मुख्य मार्ग (NH-32) के गौशाला पुल के नीचे पानी जम जाने की वजह से कई वाहन फंस गये थे. सुबह में छोटी गाड़ियों ने पानी से गुजरने की बजाय रास्ता बदलना उचित समझा. बड़ी गाड़ियां भी बेहद सावधानी से गुजरीं. बाईक वाले अपनी बाईक को धकेलते हुए अंडरपास के दूसरी ओर पहुंचे.

इसी अंडरपास के पास सोमवार की रात एक तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. चालक बाल-बाल बच गया. इसकी वजह से इस रास्ते से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. प्रशासन की पहल पर वाहनों को दूसरे रास्ते से भेजा गया. तब जाकर सुबह तक स्थिति सामान्य हो पायी. दूसरी तरफ, अंडरपास में 3-4 फुट तक पानी जम गया, जिसकी वजह से वाहन चालक उसे पार करने में डर रहे थे. देखें ये वीडियो.

इसे भी पढ़ें

संविधान संशोधन पर मुहर आज, 38 साल बाद बदलेगा झामुमो अध्यक्ष, शिबू सोरेन की जगह लेंगे हेमंत

Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का असर, रांची में ठनका गिरने से एक की मौत, पूरे झारखंड में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

झामुमो ने कहा- जिलों में थर्ड और फोर्थ ग्रेड में स्थानीय को मिले 100 प्रतिशत आरक्षण, लागू हो सरना धर्म कोड

Jharkhand Weather: रांची में मौसम की मार, 2 विमान डायवर्ट, 5 देर से आये

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version