Dhanbad Rain: धनबाद में दिनभर रही उमसभरी गर्मी, शाम में झमाझम बारिश से राहत, 25 जून के लिए येलो अलर्ट

Dhanbad Rain: धनबाद में सोमवार की सुबह से उमस भरी गर्मी रही. दोपहर 12 बजे के बाद लोग परेशान दिखे. शाम 4.30 बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. शाम 6.30 बजे तक हुई बारिश से सड़कें जलमग्न हो गयीं. इससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. 25 जून को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | June 23, 2025 8:54 PM
an image

Dhanbad Rain: धनबाद-धनबाद जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सोमवार की सुबह से उमस भरी गर्मी रही. दोपहर 12 बजे के बाद लोग परेशान दिखे. वहीं शाम 4.30 बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. शाम 6.30 बजे तक हुई बारिश से सड़कें जलमग्न हो गयीं. इसके कारण राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इस दौरान बादलों के मजबूत होने पर बारिश हो सकती है. 25 जून को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आने वाले दिनों में बारिश के आसार


मौसम विभाग की मानें, तो जिले में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. कभी उमसभरी गर्मी का अहसास होगा, तो कभी बारिश होगी. बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिलेगी. तापमान में बढ़े बदलाव के आसार नहीं है.

224.8 एमएम बारिश हुई


मौसम विभाग की मानें तो जिले में एक से 23 जून तक 224.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. सामान्य वर्षापात 135 एमएम होनी चाहिए थी और सामान्य से 67 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

ये भी पढ़ें: Diarrhea Outbreak: रांची के इस गांव में डायरिया का प्रकोप, दो महिलाओं की मौत, 163 मरीजों का चल रहा इलाज

इन जगहों पर हुआ जल जमाव


बारिश के शहर के गया पुल, पुलिस लाइन, स्टीलगेट, आइआइटी आइएसएम के समीप, एलसी रोड, भुईंफोड़ मंदिर समेत अन्य इलाकों में जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

25 जून को येलो अलर्ट जारी


मौसम विभाग की मानें तो बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इस दौरान बादलों के मजबूत होने पर बारिश हो सकती है. वहीं 25 जून को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2025: पश्चिमी सिंहभूम के 750 से अधिक मेधावी छात्र सम्मानित

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version