Dhanbad Road Accident: धनबाद में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, 1 की मौत, 2 घायल, देखें Video

Dhanbad Road Accident: धनबाद के कतरास में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर और बाइक को जब्त कर लिया है. मृतक की पहचान दुनियालाल सिंह के रूप में की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | March 31, 2025 3:46 PM
an image

Dhanbad Road Accident: कतरास (धनबाद), कामदेव-झारखंड के धनबाद जिले के कतरास में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे सड़क हादसा हुआ है.

तेज गति से आ रही थी कार


कतरास-फुलारीटांड़ रोड के भटमुड़ना ढलान के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे बाइक पर सवार बेहराकुदर के दुनियालाल सिंह (40 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गयी, जबकि बेहराकुदर के ही बाइक सवार कुंदन सिंह और कार सवार आयुष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना मिलने पर कतरास पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक एवं स्विफ्ट डिजायर को जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें: CBI Trap: धनबाद की खुदिया कोलियरी से PF क्लर्क समेत दो 15 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट

हादसे के बाद जुटे लोग


सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. स्विफ्ट डिजायर आकाशकिनारी के स्वर्गीय मनोज यादव की बतायी जा रही है. लोगों ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर काफी तेज गति से छाताबाद की तरफ से भटमुड़ना की ओर जा रही थी. इसी दौरान कार ने बाइक सवार को रौंद दिया.

ये भी पढ़ें: Maiya Samman yojana : आज पूरा नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान के 2500 रुपए

ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड में ड्राइवर, टेलर और कुक रातोंरात बन चुके हैं करोड़पति, 49 रुपए से दर्जी ने जीते सर्वाधिक 3 करोड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version