धनबाद : बाइक पर अधिकारियों संग निकले एसएसपी, जगह-जगह रुककर व्यापारियों व स्थानीय लोगों से जाना सुरक्षा व्यवस्था का हाल
धनबाद एसएसपी अधिकारियों के साथ बाइक पेट्रोलिंग पर निकले. इस दौरान उन्होंने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसएसपी ने जगह-जगह रुककर स्थानीय लोगों उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
By Kunal Kishore | August 7, 2024 10:47 PM
धनबाद में विधि व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर बुधवार को एसएसपी एचपी जनार्दन ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान बाइक पर सवार हो एसएसपी टाइगर जवानों के साथ जिले की सड़कों पर भ्रमण के लिए निकले और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. एसएसपी के नेतृत्व में बाइक पर सवार होकर पुलिस अधिकारियों का काफिला पुलिस केंद्र से निकलकर स्टील गेट, सरायढेला, हीरापुर, कोर्ट मोड़, सिटी सेंटर, रांगाटांड़, बैंक मोड़, धनसार चौक, जोड़ाफाटक, हावड़ा मोटर, पानी टंकी, नया बाजार, वासेपुर, भूली, हीरक रोड, बाबूडीह, पॉलिटेक्निक, झाड़ूडीह, बेकार बांध आदि इलाकों से गुजरा. इस दौरान जगह-जगह रुककर एसएसपी ने व्यापारियों व स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्या जानी. एसएसपी ने सभी लोगों से आवास, दुकान व प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की.
छह को रिवार्ड, पांच को शो कॉज
बाइक पेट्रोलिंग से निकलने के पहले एसएसपी ने सभी टाइगर जवानों के साथ पुलिस लाइन में ब्रिफिंग की. इस दौरान पांच टाइगर जवानों ने अपने नेम प्लेट का बैच नहीं लगाया था. ऐसे जवानों को शो कॉज किया गया. वहीं अपडेट रहने और बेहतर काम करने वाले छह जवानों को रिवार्ड देने की घोषणा की.
संदिग्ध की दे सूचना
बाइक से भ्रमण के दौरान एसएसपी ने लोगों ने क्षेत्र में अनावश्यक घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की. सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में पैदल गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि सभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग सेंटर के बाहर घूमने वाले मनचलों, अड्डेबाजों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें. सभी थाना प्रभारियों व टाइगर जवानों को नियमित तौर पर बाइक पेट्रोलिंग व पैदल गश्त करने को कहा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए डायल 112 का उपयोग करें, कुछ मिनटों के अंदर मदद पहुंचेगी.
ये सभी भी काफिले में थे मौजूद
इस दौरान ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह के साथ कई थाना प्रभारी, टाइगर जवान व सशस्त्र पुलिस बल के जवान काफिले में शामिल थे.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .