जिला पुलिस मुख्यालय के सभागार में सोमवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग हुई. एसएसपी ने कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर कई निर्देश दिये. थानेदारों को जिला में संगठित अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने व फरार गैंगस्टर्स और उसके गुर्गों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा. एसएसपी ने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों, मवेशियों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी दुकान, मॉल, बाजार, अपार्टमेंट व भीड़ भाड़ वाले इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगवाने काे कहा. साथ इलाके में गश्त बढ़ाने पर जोर दिया. मीटिंग में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी टू डीएन बंका, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम सिंह, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें