Dhanbad News : क्राइम मीटिंग में बोले एसएसपी-संगठित अपराध रोकें व फरार गैंगस्टर्स को जल्द करें गिरफ्तार

थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों, मवेशियों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 29, 2025 1:01 AM
an image

जिला पुलिस मुख्यालय के सभागार में सोमवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग हुई. एसएसपी ने कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर कई निर्देश दिये. थानेदारों को जिला में संगठित अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने व फरार गैंगस्टर्स और उसके गुर्गों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा. एसएसपी ने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों, मवेशियों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी दुकान, मॉल, बाजार, अपार्टमेंट व भीड़ भाड़ वाले इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगवाने काे कहा. साथ इलाके में गश्त बढ़ाने पर जोर दिया. मीटिंग में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी टू डीएन बंका, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम सिंह, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

महिला व बाल उत्पीड़न मामलाें को गंभीरता से लें :

साइबर अपराध पर जतायी चिंता :

अवैध कारोबार पर लगायें अंकुश

: एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआ, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने काे कहा. डायन बिसाही व अंधविश्वास को समाज से दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version