झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद, रांची में शुक्रवार को राज्य स्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप का फाइनल हुआ. इसमें धनबाद जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुरंगा (बलियापुर) के पांचवी कक्षा के छात्र रूपेश कुंभकार ने हिन्दी में दूसरा स्थान व मध्य विद्यालय, धजाटांड (तोपचांची) के तीसरी कक्षा के छात्र कार्तिक बास्की ने गणित में दूसरा स्थान प्राप्त किया. मध्य विद्यालय, सहराज (गोविंदपुर) के पांचवी कक्षा के छात्र मुजाहिद अंसारी ने गणित में तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि प्राथमिक विद्यालय, कांकोबस्ती (बाघमारा) के पांचवी कक्षा के छात्र बादल मंडल ने गणित में पांचवां स्थान हासिल किया, प्राथमिक विद्यालय, किस्टोपुर (गोविंदपुर) के दूसरी कक्षा के छात्र अमर गोस्वामी ने हिन्दी में छठा स्थान प्राप्त किया. और मध्य विद्यालय, दुमदुमी (तोपचांची) के चौथी कक्षा के छात्र पवन कुमार महतो ने अंग्रेजी में छठा स्थान प्राप्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें