Dhanbad Weather: धनबाद, मनोज रवानी-धनबाद जिले में बारिश का दौर जारी है. रविवार की सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा. अलग-अलग इलाकों में कभी हल्की तो कभी झमाझम बारिश होती रही. दोपहर 12 बजे के बाद उमस बढ़ गयी. वहीं शाम में चार बजे अचानक से आसमान में घने काले बादल आने लगे. तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश शुरू हुई. रात आठ बजे तक बारिश होती रही. अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज की गयी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इसके मजबूत होने पर बारिश हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें