Dhanbad News: प्रवीण हत्याकांड में धीरज सिंह की जमानत रद्द
कोयला ट्रांसपोर्टर और सेल कर्मी प्रवीण राय हत्याकांड में जमानत पर मुक्त आरोपी धीरज सिंह को बुधवार को अदालत से बड़ा झटका लगा. सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी जमानत रद्द कर दी है.
By ASHOK KUMAR | May 22, 2025 1:56 AM
धनबाद.
कोयला ट्रांसपोर्टर और सेल कर्मी प्रवीण राय हत्याकांड में जमानत पर मुक्त आरोपी धीरज सिंह को बुधवार को अदालत से बड़ा झटका लगा. सूचक के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने सूचक जयप्रकाश राय द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करने के बाद आरोपी धीरज सिंह की जमानत रद्द कर दी. सर्वोच्च न्यायालय ने धीरज सिंह को दो सप्ताह के अंदर निचली अदालत ने आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है. अधिवक्ता जावेद ने बताया कि धीरज सिंह को झारखंड उच्च न्यायालय ने चार अक्तूबर 2024 को जमानत पर मुक्त करने का आदेश दिया था. इसके खिलाफ मृतक प्रवीण के भाई जयप्रकाश ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. प्रवीण राय की हत्या पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला साउथ कॉलोनी में 14 जून 2023 को हुई थी. घटना के समय होटल संचालक राज किशोर सिंह भी वहां थे और उन्हें भी गोली मारी गयी थी. पुलिस ने खुलासा किया था कि प्रवीण राय की हत्या पुरानी रंजिश में हुई थी, धीरज सिंह और प्रवीण राय के बीच सालों से विवाद चल रहा था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने खुलासा किया कि धीरज सिंह ने यूपी से अमन यादव, सोनू गौड़ उर्फ पहलवान को प्रवीण की हत्या की सुपारी दी थी.
50 हजार का भुगतान नहीं करने पर पति के खिलाफ वारंट जारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .