झरिया के विक्ट्री कुम्हारगढ़ा पोखरिया निवासी बुधन मंडल की हत्या मामले में जेल में बंद पूर्व सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदार अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी. गुरुवार को जमानत याचिका का आदेश धनबाद पहुंचने पर 10 महीने बाद ढोलक सिंह जेल से बाहर निकल गये. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. 21 सितंबर 2024 की रात कुम्हारगढ़ा पोखरिया के पास बुधन को गोली मारी गयी थी. अगले दिन नावाडीह के एक अस्पताल से इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाने के दौरान बुधन की मौत हो गयी थी. उसी दिन पुलिस ने ढोलक सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. बुधन ने धनबाद से दुर्गापुर रेफर होने से पूर्व सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत के समक्ष बयान देते हुए ढोलक पर गोली मारने का आरोप लगाया था. झरिया थाना में पुलिस ने गुड्डू सिंह, उसके भाई अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह, बजरंगी पांडेय व पप्पू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
संबंधित खबर
और खबरें