Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के निदेशक एशिया पैसिफिक एआइ एसोसिएशन के फेलो चुने गये

आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा को एशिया-पैसिफिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एसोसिएशन का फेलो चुना गया है. यह सम्मान उन्हें सोमवार को प्रदान किया.

By ASHOK KUMAR | May 21, 2025 1:21 AM
an image

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा को एशिया-पैसिफिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एसोसिएशन का फेलो चुना गया है. यह सम्मान उन्हें सोमवार को प्रदान किया. एएआइए एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऊर्जा, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, संचार आदि में नवाचार को प्रोत्साहित करता है. यह सम्मान प्रो. मिश्रा की शैक्षणिक और पेशेवर उपलब्धियों की एक और महत्वपूर्ण कड़ी है. इससे पहले उन्हें आइइइ फेलो (जनवरी 2025) और हिंगोरानी पुरस्कार 2024 (नवंबर 2024) से भी सम्मानित किया जा चुका है. प्रो. मिश्रा ने मई 2024 में आइआइटी धनबाद के निदेशक का पद संभाला. वे एनआइटी राउरकेला के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने आइआइटी दिल्ली सहित कई संस्थानों में उल्लेखनीय भूमिका निभायी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version